जीवन में एक बार सबको सुनना चाहिए भागवत कथा : नवलेश महाराज
श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की निर्झर निर्मल बहती हुई गंगा है। यह विचार भागवत पीठ संस्थापक...
चित्रकूट। श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की निर्झर निर्मल बहती हुई गंगा है। यह विचार भागवत पीठ संस्थापक आचार्य नवलेश दीक्षित महाराज ने कामगिरी की तलहटी में बसा खोही गांव के एक ब्राह्मण परिवार में चल रही भागवत कथा के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जीवन में एक बार सबको सुनना चाहिए। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की औषधि है। यदि हृदय में नहीं होगी तो जागृत हो जाएगी। सबसे पहले श्रीमद् भागवत सनकदियो ने नारद जी को सुनाया। नारद जी ने व्यास जी को सुनाया। व्यास जी ने शुकदेव एवं शुकदेव ने परीक्षित को कथा सुनाया। इस प्रकार भागवत जी का प्रचार प्रसार हुआ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
