नेत्रदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का हो प्रयास : डा जैन

परमहंस संत रणछोड़ दास महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में हर वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान...

Aug 22, 2025 - 10:03
Aug 22, 2025 - 10:04
 0  1
नेत्रदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का हो प्रयास : डा जैन

चित्रकूट। परमहंस संत रणछोड़ दास महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में हर वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। जिसमें नेत्रदान के लिए लोगो को कार्यक्रम, प्रतियोगिता आयोजित कर जागरूक करने का काम किया जाता है। इस बर्ष 40वा नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ भी 25 अगस्त से होगा। जिसको लेकर सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के निदेशक पद्मश्री डॉ बीके जैन चिकित्सालय की टीम के साथ बैठक कर नेत्रदान पखवाड़े की तैयारियों पर जानकारी ली। उन्होंने समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाई जाए, समाज के लोगों में नेत्रदान के प्रति तमाम तरह की गलत भ्रांतियां बनी हुई है इन गलत भ्रांतियों को कैसे दूर करके जागरूकता लाने का काम हो आदि पर चर्चा की। कहा कि एक आदमी के नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी में उजाला आ जाता है। दो लोग दुनिया देख सकते है। मृत्यु के बाद परमात्मा की दी हुईं दो अनमोल आंखे जलकर राख हो जाती है। अगर यही आंखे दान कर दी जाये तो दो अंधे लोगों की जिंदगी में रोशनी आ जाये। जागरूकता लाने के लिए नेत्रदान जागरूकता रैली, मूवी रिलीज, नाव रेस, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान, विद्यालयों में भाषण एवं् पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर कार्निया डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ गौतम सिंह परमार, सीनियर एचआर देवेंद्र सिंह, एचआर सुबीश, रामकरण त्रिपाठी, विजय सिंह, अनिल द्विवेदी, बालकिशोर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0