दीक्षांत समारोह में डॉ. पूजा गुप्ता को एमडीएस में मिला गोल्ड मेडल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में सोमवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में दंत चिकित्सा संकाय की मेधावी छात्रा...

Nov 18, 2025 - 10:49
Nov 18, 2025 - 10:50
 0  5
दीक्षांत समारोह में डॉ. पूजा गुप्ता को एमडीएस में मिला गोल्ड मेडल

रोशन किया चित्रकूट का नाम

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में सोमवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में दंत चिकित्सा संकाय की मेधावी छात्रा डॉ. पूजा गुप्ता को एमडीएस में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। डॉ. पूजा चित्रकूट जनपद के उद्योगपति रामबाबू गुप्ता की सुपुत्री हैं, उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की। जिसमें दंत चिकित्सा संकाय में एमडीएस कर रही चित्रकूट के उद्योगपति रामबाबू गुप्ता की पुत्री डॉ. पूजा गुप्ता को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उपाधि प्राप्त कर आगे बढ़ रहे सभी विद्यार्थी भविष्य में देश और प्रदेश को नई दिशा देंगे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को नमन करते हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने डॉ पूजा गुप्ता की सफलता पर प्रसन्नता का इजकार किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0