जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाए
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने गुरुवार को वन स्टाप...

चित्रकूट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने गुरुवार को वन स्टाप सेण्टर गढीवा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
संस्था प्रभारी ने बताया कि वन स्टॉप सेण्टर में पांच लड़कियो के रहने की जगह है। तीन लड़की संस्था में उपस्थित पायी गयी जो असम, बिहार एवं चित्रकूट की है। सचिव ने सभी से खानपान व रहन सहन के बारे में जानकारी ली। दिन के खाने में सिर्फ दाल चावल मिलनें की बात बताई। सब्जी के बारे में बताया गया कि नहीं मिली है। नाश्ता में चाय न मिलने की बात बताया। संस्था प्रभारी को समय से प्रतिदिन बालिकाओं को चाय एवं मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुरक्षित स्टाक रजिस्टर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिसमें प्रविष्टियां पूर्ण मिली। भण्डार गृह में अत्यन्त गन्दगी रही। चूहों का आतंक पाया गया। संस्था प्रभारी को भण्डार गृह में पर्याप्त साफ सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चयनित पैरालीगल वालेण्टियर्स विष्णुदत्त मिश्रा से अनुरक्षित किये जाने वाले पंजिकाओं तथा डायरी के सम्बन्ध में जानकारी ली। पंजिकाओं एवं डायरी के अवलोकन से तथा अन्य जानकारी प्राप्त करने पर पीएलवी द्वारा सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इस अवसर पर रंजीता द्विवेदी संस्था प्रभारी, अर्चना साहू परामर्शदाता, सुधा देवी चौकीदार, विज्ञानचन्द्र गार्डय आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






