दिव्यांग क्रिकेट मैच : मेरठ को हरा फाइनल में पहुंचा कानपुर

नेता जी सुभाष चैलेंज कप के दिव्यांग मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक अरुण कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि...

Jan 1, 2026 - 12:00
Jan 1, 2026 - 12:01
 0  4
दिव्यांग क्रिकेट मैच : मेरठ को हरा फाइनल में पहुंचा कानपुर

चित्रकूट। नेता जी सुभाष चैलेंज कप के दिव्यांग मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक अरुण कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल यादव, शरद यादव सदर एसडीएम न्यायिक, अजय अग्रवाल चेयरमैन श्रीजी ग्रुप, केशव शिवहरे अध्यक्ष इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब, तनु द्विवेदी कोऑर्डिनेटर किडजी स्कूल, रामबाबू गुप्ता, राम बाहोरी ने मां सरस्वती व नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

दिव्यांग मैच कानपुर और मेरठ के बीच खेला गया। कानपुर ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। बल्लेबाज विष्णु 39 गेंद में 54 रन, सलमान 25 गेंद 22 रनो का योगदान दिया। मेरठ की तरफ से गेंदबाजी करने आए रामबाबू 4 और 18 रन 2 विकेट, मूलचंद 4 ओवर 18 रन 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम 11.5 ओवर में 66 रन में ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी करने आए अजय 25 गेंद 20 रन, मनदीप 15 गेंद 14 रन बनाए। कानपुर की तरफ से गेंदबाजी करने आए जेपी 3 ओवर 12 रन 4 विकेट, सरदार 3 ओवर 22 रन 3 विकट लिए। कानपुर में इस मुकाबले को 81 रन से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच जेपी सिंह रहे। अंपायर अनुराग और करन रहे। स्कोरर सौरभ नाहर और दीपक मिश्रा रहे। क्लब के एसके कमल, शमसुद्दीन खान, विजय भारद्वाज, आदेश, रानू आदि मौजूद रहे। आज दिव्यांग मैच गोरखपुर और लखनऊ के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0