लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण, लगन, अभ्यास जरूरी : एसडीएम

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर में सोमवार को आयोजित करियर मेले का शुभारंभ उप जिलाधिकारी फूलचंद यादव, प्रभारी चिकित्सा...

Nov 18, 2025 - 10:42
Nov 18, 2025 - 10:43
 0  2
लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण, लगन, अभ्यास जरूरी : एसडीएम

कैरियर मेले का किया शुभारंभ

राजापुर (चित्रकूट)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर में सोमवार को आयोजित करियर मेले का शुभारंभ उप जिलाधिकारी फूलचंद यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश सिंह तथा प्रधानाचार्य पार्वती देवी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसके उपरांत छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया। 

मेले में छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, बैंकिंग, पुलिस सेवा, सेना, उद्यमिता, आईटी, डिजिटल मार्केटिंग, नर्सिंग, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग एवं सिविल सेवा सहित अनेक करियर विकल्पों की जानकारी विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से प्रदान की गई। उप जिलाधिकारी फूलचंद यादव ने प्रेरक संबोधन में कहा कि बेटियों के लिए करियर के असीम अवसर उपलब्ध हैं और लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण, लगन, निरंतर अभ्यास व आत्मविश्वास आवश्यक है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश सिंह ने चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्ध कोर्सों और रोजगार संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी, जबकि करियर काउंसलिंग सत्र में विशेषज्ञों ने विषय चयन, परीक्षा तैयारी, समय प्रबंधन व डिजिटल संसाधनों के उपयोग पर मार्गदर्शन किया। छात्राएं पलक शुक्ला व दिव्यांशी शुक्ला ने पंख पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध ऑनलाइन करियर संसाधनों से छात्राओं को अवगत कराया। मुख्य अतिथियों ने छात्राओं द्वारा तैयार किए गए मॉडल व प्रोजेक्ट का अवलोकन कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसी क्रम में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं का स्वच्छता में योगदान” विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को उप जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य पार्वती देवी ने विद्यालय के जर्जर भवन और बरसात के समय उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों पर चिंता व्यक्त करते हुए त्वरित समाधान की मांग की तथा कहा कि चुनौतियों के बावजूद विद्यालय छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु ऐसे आयोजन आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर डॉक्टर कुलदीप यादव, स्वच्छ भारत मिशन के शिव कुमार, डॉ. बृजेश कुमार शुक्ला, लक्ष्मी देवी, रश्मि मिश्रा, डॉक्टर कविता, दीपिका बरनवाल, दीक्षा त्रिपाठी, सुनीता देवी, रुचि यादव सहित अनेक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0