डीएम ने दिव्यांग महिला को दिलाया ट्राई साइकिल
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत ऑडिटोरिम सोनेपुर कर्वी में आयोजित प्रथम किस्त की स्वीकृति पत्र वितरण के लाइव प्रसारण के...
चित्रकूट। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत ऑडिटोरिम सोनेपुर कर्वी में आयोजित प्रथम किस्त की स्वीकृति पत्र वितरण के लाइव प्रसारण के कार्यकम में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के समक्ष उपस्थित सुमन बाई पत्नी हीरा निवासी मणीकुंज तराँहा जो दोनों पैरों से दिव्यांग होने के कारण चलने में असमर्थ थी से दिव्यांग उपकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली। दिव्यांग सुमन बाई द्वारा अवगत कराया गया कि आय प्रमाण पत्र में आय अधिक होने के कारण दिव्यांग पेंशन एवं उपकरण प्राप्त नहीं हो सका है। जिसको तत्काल संज्ञान लेते हुये उपकरण प्रदान किये जाने के लिये जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका यादव को निर्देशित किया। इसी क्रम में डीएम कार्यालय में जनता दर्शन के समय डीएम पुलकित गर्ग ने सुमन बाई को ट्राई साइकिल प्रदान किया। दिव्यांग लाभार्थी ने आभार व्यक्त किया। लाभार्थी को दिव्यांग विभाग ने संचालित योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
