भ्रमण कर सड़क एवं साफ-सफाई का डीएम ने लिया जायजा

दीपावली मेले को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बेड़ी पुलिया, रामशैया, भरथौल, शिवरामपुर का भ्रमण कर सड़कों की...

Oct 14, 2025 - 10:07
Oct 14, 2025 - 10:07
 0  3
भ्रमण कर सड़क एवं साफ-सफाई का डीएम ने लिया जायजा

दीपावली मेला के पूर्व व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के मातहतो को दिए निर्देश

चित्रकूट। दीपावली मेले को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बेड़ी पुलिया, रामशैया, भरथौल, शिवरामपुर का भ्रमण कर सड़कों की साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देशित किया कि जहां पर टेढी रोड है वहां पर साइनिंग बोर्ड, पोर्टेबल बैरियर लगाए। जिससे दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि रोड की सफाई लगभग ठीक है। जो अवशेष हैं जल्द से जल्द साफ सफाई एवं झाड़ी कटवाए। उन्होंने कहा कि जहां पर रोड में मिट्टी की अधिकता है वहां पर रात में धुलाई कराए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि रसिन के रास्ते से श्रद्धालु आते हैं वहां पर भी टेंट पानी की व्यवस्था कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जहां पर लाइट की समस्या है वहां पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि भरतकूप से रामघाट के लिए श्रद्धालु अधिक आते हैं वहाां रास्ते के लिए लाइट की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए एवं कहां कि जिन ग्राम पंचायत से रास्ता आ रहे है उन ग्राम प्रधानों की मीटिंग उप जिलाधिकारी कर्वी की अध्यक्षता में कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी से जानकारी लिया कि मेले के लिए कितने पार्किंग चिन्हित है। जिस पर अधिशासी अधिकारी कर्वी ने बताया कि 20 पार्किंग स्थल है। कहा कि पार्किंग स्थल में सभी व्यवस्थाएं रहनी चाहिए एवं किसी प्रकार का शुल्क न लगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल टॉयलेट कम है तो अलग से जनपदों से मांग करें। उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग में जो नलों की टोटी टूटी हुई है उसे सही कराए एवं पानी की टंकी को भी कलर कराए। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अखिलेश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0