डीएम ने बूथों का निरीक्षण कर की एसआईआर की समीक्षा
विधानसभा कर्वी के भाग संख्या 398 प्राथमिक विद्यालय नई बाजार कर्वी बलदाऊ मंदिर के पास पूर्वी भाग का डीएम पुलकित गर्ग ने निरीक्षण...
चित्रकूट। विधानसभा कर्वी के भाग संख्या 398 प्राथमिक विद्यालय नई बाजार कर्वी बलदाऊ मंदिर के पास पूर्वी भाग का डीएम पुलकित गर्ग ने निरीक्षण करते हुए एसआईआर की समीक्षा की। इस मौके पर भाग संख्या 399, 400 के भी बीएलओ उपस्थित रहे। बीएलओ से उनके द्वारा बूथ पर मृतक, अनुपस्थित एवं शिफ्टेड दिखाए गए मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करते हुए मानक अनुरूप प्रक्रिया का पालन करने के लिए निर्देश दिया गया। भाग संख्या 398 पर कुल 783 मतदाता एएसडी दिखाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि एएसडी मानक से कम है इसकी संख्या बढ़ाए, उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि जो मतदाता फॉर्म को लेकर बूथ में जमा करने आते हैं उनका नाम व हस्ताक्षर अवश्य कराएं। जिससे बाद में शिकायत नहीं आनी चाहिए।
डीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया कि मैपिंग का कार्य ससमय त्वरित करते हुए पूर्ण कराए। जनपदवासियों से अपील किया कि जिनके गणना प्रपत्र अभी तक जमा नहीं है उसको त्वरित जमा कराए। जिससे फार्म की फिडिग कराया जा सके। इस दौरान सदर एसडीएम पूजा साहू, बीएलओ, संबंधित पार्षद मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
