डीएम ने ब्लैक स्पाट के सुरक्षात्मक कार्य का किया निरीक्षण

डीएम पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को उप जिलाधिकरी मानिकपुर के साथ ब्लैक स्पॉट 120 काली पहाड़ी मानिकपुर पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य ...

Nov 8, 2025 - 11:59
Nov 8, 2025 - 12:00
 0  2
डीएम ने ब्लैक स्पाट के सुरक्षात्मक कार्य का किया निरीक्षण

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को उप जिलाधिकरी मानिकपुर के साथ ब्लैक स्पॉट 120 काली पहाड़ी मानिकपुर पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड-1, ला०निवि के अवर अभियन्ता मौके पर उपस्थित मिले। अवगत कराया गया कि आईआईटी बीएचयू द्वारा 2019 के चिन्हित ब्लैक स्पॉट की रोड सेफ्टी ऑडिट के अनुसार कार्य कराया जाना है। उक्त कार्य सड़क सुरक्षा योजनान्तर्गत कराया जाना है। जिसकी कुल लागत 96.11 लाख है जो स्वीकृत है। मार्ग का चौडीकरण पहाडी को काटकर किया जा रहा है। जिसकी वर्तमान चौड़ाई सात मीटर को बढ़ाकर 14 मीटर किया जाना है। मार्ग में घाटी की तरफ रिटेनिंग वाल का निर्माण कराया गया है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य मानक के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करायें।

मार्ग के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि सतना रीवां से मानिकपुर होकर अत्यधिक संख्या में भारी वाहनों का सरैया-बोडी पोखरी वं ऐंचवार-भौरी मार्ग से आवागमन होता है। खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाहनो का आवागमन उक्त मार्ग से विधिक रूप से हो रहा है या नहीं इसकी जाँच कर शीघ्र ही अवगत कराया जाये।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0