खोही तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने रविवार को विकासखण्ड कर्वी अन्तर्गत खोही तालाब के जीर्णोद्धार कार्य व रामशैया स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया...

Dec 1, 2025 - 13:18
Dec 1, 2025 - 13:19
 0  1
खोही तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

चित्रकूट। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने रविवार को विकासखण्ड कर्वी अन्तर्गत खोही तालाब के जीर्णोद्धार कार्य व रामशैया स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। डीएम ने खोही तालाब के निर्माण कार्यों व रैन बसेरा में यात्री व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

खोही तालाब के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य कार्यदायी संस्था चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रह है, जो नीति आयोग अन्तर्गत स्वीकृत है तथा इसकी स्वीकृत लागत 72.39 लाख रुपये है। बताया गया कि तालाब के जीर्णोद्धार में फुटपाथ, रेटेनिगवॉल, ट्री गार्ड, पौधरोपण, नाला निर्माण, इनलेट एवं आउट लेट आदि का कार्य कराया जाना है। इस दौरान तालाब के किनारे अतिक्रमण पाए जाने पर डीएम ने सीमांकन कराने को कहा। साथ ही खोही चौराहे के आस-पास की आबादी का गंदा पानी तालाब में आने पर सड़क के किनारे नाले का निर्माण कर पानी निकासी के लिए सचिव साडा एवं अवर अभियन्ता को निर्देश दिये। अवर अभियन्ता ने बताया कि तीन मीटर तक तालाब की खुदाई कराई जायेगी तथा चारों तरफ 1.5 मी की चौडाई में फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि तालाब की खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को पास के ग्रामीणों व कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराएं। कहा कि तालाब के किनारे होने वाले पौधरोपण में रोपित होने वाले पौधों का चयन पहले से कर लें। अवर अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि तालाब का ले-आउट, ड्राइंग एवं डिजाइन आदि अवलोकित कराकर फाइनल करा ली जाये। खोही तालाब के समीप नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए गए वाटर कूलर से लगातार बहने वाले पानी के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी को वाटर कूलर सही कराने व समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने रामशैया स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि यहां पर दो रैन बसेरा निर्मित है। एक रैन बसेरा पर्यटन विभाग द्वारा तथा एक रैन बसेरा ग्राम पंचायत द्वारा संचालित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरा के समीप खाली जमीन पडी पाए जाने पर निर्देश दिये गये कि राजस्व विभाग की टीम लगाकर भूमि का सीमांकन कराएं ताकि पर्यटकों व श्रद्धालुओं द्वारा इसको उपयोग में लाया जा सके। इसी प्रकार पर्यटन विभाग द्वारा संचालित रैन बसेरा में सुरक्षा की दृष्टि से नियमानुसार बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0