घटना स्थल पहुंचे डीएम-एसपी ने एनएच अधिकारियों को दिए निर्देश
रोड़वेज बस और बोलेरो की भीषण टक्कर की घटना का डीएम पुलकित गर्ग, एसपी अरुण कुमार सिंह ने मौके पर जाकर स्थलीय...
                                चित्रकूट। रोड़वेज बस और बोलेरो की भीषण टक्कर की घटना का डीएम पुलकित गर्ग, एसपी अरुण कुमार सिंह ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोड किनारे झाड़ियां कटवा कर उसे हटाएं। ब्लैक स्पॉट प्रतिरोध साइनेज डिवाइडर और ब्रेकर बनवाएं। अधिकारियों को घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना भी किया।
इसके बाद डीएम ने खोह तालाब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब के रखरखाव की जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि किसी को पट्टा नहीं हुआ है। डीएम ने कहा कि इस तालाब को मनरेगा के अंतर्गत लिया जाए एव इसका पट्टा भी करें। जिससे सौंदर्यीकरण कराया जाये। इससे जो लाभ प्राप्त होगा इससे राजस्व सी बढ़ेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पूजा साहू, अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
