डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने एवं शहरी अव्यवस्थाओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से डीएम पुलकित गर्ग एवं एसपी अरुण कुमार सिंह...

Dec 27, 2025 - 11:08
Dec 27, 2025 - 11:08
 0  1
डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

शीघ्र शुरू कराएं पुलिया और सड़क चौड़ीकरण कार्य : डीएम

यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं शहरी अव्यवस्थाओं के त्वरित समाधान के एसपी ने दिए निर्देश

चित्रकूट। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने एवं शहरी अव्यवस्थाओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से डीएम पुलकित गर्ग एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने कर्वी बस स्टैंड, काली देवी चौराहा पुरानी बाजार तथा बेडीपुलिया चौराहा का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कर्वी बस स्टैंड पर स्थित पुलिया के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पुलिया का शीघ्र चौडीकरण कराया जाए। जिससे यातायात जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को नियमित एवं प्रभावी स्वच्छता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया कि बस स्टैंड क्षेत्र में सडक पर अवैध रूप से खडी प्राइवेट एवं रोडवेज बसों के विरुद्ध तत्काल चालान की कार्रवाई की जाए। ताकि यातायात बाधित न हो। काली देवी चौराहा, पुरानी बाजार कर्वी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर चौराहे पर स्थित विद्युत पोलों को हटवाने के निर्देश दिए। जिससे चौराहे का चौडीकरण कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

इसके बाद बेडीपुलिया चौराहा के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारों ओर से मार्ग चौडीकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाकर शिवरामपुर रोड के किनारे वेंडिंग जोन का सुव्यवस्थित निर्माण कराया जाए तथा क्षेत्र में लंबित नाला निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देशित किया गया कि बेडीपुलिया चौराहा क्षेत्र में चारों ओर से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जिससे जन सामान्य को सुरक्षित, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0