डीएम-एसपी ने मंदाकिनी के बढ़े जल स्तर पर लिया जायजा
रात्रिकालीन भारी वर्षा के कारण मंदाकिनी नदी में बढ़े जल स्तर को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण...

प्रभावितो को वितरित किया भोजन, मातहतो को सतर्क रहने के दिए निर्देश
चित्रकूट। रात्रिकालीन भारी वर्षा के कारण मंदाकिनी नदी में बढ़े जल स्तर को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, एडीएम उमेश चंद्र निगम ने मंदाकिनी नदी रामघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट में बाढ़ संबंधित कंट्रोल रूम बनाया जाए। जल स्तर बढ़ने से जो लोग प्रभावित हैं उनके लिए भोजन, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया कि पानी का स्तर जैसे ही कम होता है। साफ सफाई व ब्लीचिंग पाउडर अवश्य प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव करें। उन्होंने आए श्रद्धालुओं से अपील किया है कि मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। स्नान बाहर ही करें। जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बाढ़ की व्यवस्थाओं को देखते रहें। जहां जैसी आवश्यकता हो उचित व्यवस्था करें। इस अवसर पर सदर एसडीएम पूजा साहू, सीओ सिटी राजकमल, ईओ लाल जी यादव सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
इसके बाद उन्होंने पिपरावल नाला, लोढवारा, बंधोइन ग्रामसभा के अतिक्रमण से हुए जलभराव का निरीक्षण किया। रामघाट पर जल भराव से प्रभावित व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा भोजन भी वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, शक्ति सिंह तोमर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






