परीक्षा केन्द्रों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए डीएम शिवशरणप्पा...

चित्रकूट। समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने चित्रकूट इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस सेकेंडरी स्कूल शिवरामपुर, तुलसीदास महाविद्यालय बेडी पुलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को देखा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि परीक्षा नकलविहीन व पारदर्शी के साथ कराए। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोग के गाइड लाइन के अनुसार पुस्तिका को आयोग में जमा कराए।
What's Your Reaction?






