महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया जागरुक
गया प्रसाद महाविद्यालय में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का...
चित्रकूट। गया प्रसाद महाविद्यालय में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएमसी प्रिया माथुर ने मिशन शक्ति के उद्देश्य, समाज में नारी की भूमिका व महिला कल्याण विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह द्वारा बाल विवाह निषेध व दंड, दहेज प्रथा दंड व अपराध हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 ,1098 ,1076, 112, 108 और 102 के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को बताया गया कि मिशन शक्ति का नारा ष्सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश तथा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए सभी योजनाएं व हेल्पलाइन नंबर को अपने आसपास के लोगों को जरूर बताएं। इसके अलावा पोक्सो एक्ट और बाल विवाह न होने देने तथा ऐसी स्थिति में 1098 हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करने के लिए कहा गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या कविता गौतम ,हब की टीम से एमटीएस अभिषेक शुक्ला सहित बालिकाएं और शिक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
