पीएम श्री विद्यालय कछार पुरवा के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा का शैक्षिक भ्रमण ट्विनिंग एक्सपोजर विजिट का शुभारंभ विद्यालय से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रति वर्मा...
शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का होता है सार्वभौमिक विकास : बीएसए
चित्रकूट। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा का शैक्षिक भ्रमण ट्विनिंग एक्सपोजर विजिट का शुभारंभ विद्यालय से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रति वर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। जिसमें बच्चे ग्रामोदय विश्वविद्यालय, नन्ही दुनिया, राम दर्शन का विजिट किया। विश्वविद्यालय में बच्चों ने जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा भूगर्भ विज्ञान, कंप्यूटर लैब की प्रयोगशाला देखी और सीखा। छात्रों ने लाइब्रेरी एविएशन सेंटर, कृषि केंद्र, प्रशासनिक भवन, ललित कला अकादमी, संस्कृत कला शिक्षण का अवलोकन किया तथा उस पर लेख लिखने के लिए तैयारी की।
बीएसए बीके शर्मा ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का सार्वभौमिक विकास होता है। जिससे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक ैतिकता का विकास होता है। इन भ्रमण से बच्चो को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विद्यालय के कुशल शिक्षकों ने यह कार्यक्रम का आयोजन किया है। बताते चलें कि सुबह दस बजे मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पीएम श्री विद्यालय कछार पुरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पीएम पोषण बालिका, नामांकन उपस्थित, गुणवत्ता टीएलएम आईसीटी लैब, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, हर्बल गार्डेन सहित विभिन्न कक्षाओं का अवलोकन किया। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने कक्षा आठ के छात्रों को विषय स्वयं पढ़ाया। जिनकी शिक्षण शैली बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय अच्छा प्रयास कर रहा है। सतत प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे बच्चों का विकास हो सके तथा उनको प्रधानमंत्री स्कूल राज स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया का पूरा लाभ मिल सके। नामांकन बाद बढे लोग विद्यालय की तरफ अभिभावक आकर्षित हो। जिससे शासन की मंशा पूर्ण हो सके। उन्होंने समस्त बच्चों को जूस वितरण किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका ऊषारानी त्रिपाठी, रचना यादव, सुशील पांडेय, विद्यासागर सिंह, सरला देवी, ममता देवी, गरिमा सिंह, दीपा देवी, रंजना चंदेल सहित बच्चे उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
