सीएमओ ने पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने द हंस फाउण्डेशन से संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम की पाँच नई...
चित्रकूट। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने द हंस फाउण्डेशन से संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम की पाँच नई यूनिटों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पाँचों मोबाइल मेडिकल यूनिट अब जनपद के सभी ब्लॉकों में ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों तक सुगम, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाएगी। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में पांच सदस्यीय टीम तैनात रहेगी। जिसमें एक एमबीबीएस मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सोशल प्रोटेक्शन ऑफिसर तथा चालक शामिल है। बताया गया कि मरीजों को निःशुल्क दवाएं, लैब परीक्षण तथा चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 30 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही, एनीमिया (खून की कमी) की रोकथाम को एनीमिया स्क्रीनिंग कैंप भी मोबाइल यूनिट्स के माध्यम से आयोजित होंगें। जिन मरीजों में गंभीर बीमारियों के लक्षण पाए जाएँगे उन्हें जिला अस्पताल या निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, द हंस फाउण्डेशन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राधा सहित मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम उपस्थित रही।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
