किसान परिवार के साथ हुई घटना के विरोध में भाकियू ने सौपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा...

तिहरे हत्याकांड से किसान हुए आहत
चित्रकूट। भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। राष्ट्रीय निर्देश पर चित्रकूट जिले से भाकियू के मंडल सचिव उदयनारायण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून लचर हो गई है। पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ग्राम अखरी के किसान परिवार के तिहरे हत्याकांड ने किसानों को झकझोर कर रख दिया है। भाकियू ने मांग किया कि पीड़ित किसान परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही किसान परिवार एवं गवाहों को उचित सुरक्षा की व्यवस्था हो। सुरक्षा दृष्टिकोण से मृतक परिवार को शस्त्र लाइसेंस मिले। मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। मृतक परिवार के बच्चों को आजीवन मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था ककरें। आरोपियों के ऊपर गैगेंस्टर एवं एनएसए के तहत कार्यवाही करते हुए इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाते हुए दोषी को जल्द सजा दी जाए। इस तिहरे हत्याकांड में ओर भी दोषियों को जल्द चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। इस मौके पर किसान श्रीकेशन राजपूत, विजय त्रिपाठी, जगमोहन, छेदीलाल सिंह, शिव सिंह, रामेश्वर सिंह, संतगोपाल भारतीय, रामसहाय, सतेंद्र सिंह, शिव प्रसाद, कमलेश कुमार, अर्जुन सिंह, विक्रम पटेल, श्रीराम कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






