वोट चोरी कर चुनाव जीत रही भाजपा : नीलांशु चतुर्वेदी
अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महारैली की तैयारी...
चित्रकूट। अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महारैली की तैयारी बैठक गुरुवार को पार्टी जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार वोट चोरी कर चुनाव जीत रही है। कहा कि इसके विरोध में वोट चोर सत्ता छोड़ नारे के साथ नई दिल्ली में होने वाली महारैली में राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करें। जिला समन्वयक आदित्य स्वरूप पांडेय ने कहा कि सभी को एकजुट होकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम करना है। कौंग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडेय ने कहा कि मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में कौंग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचने का काम करेंगे और तानाशाही सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एडवोकेट ने कहा कि भारत जोड़ो आंदोलन सहित अन्य सभी आंदोलनो में जनपद से भारी संख्या में कौंग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमेशा प्रति भाग किया है। इस बार भी दिल्ली में आयोजित रैली में सैकड़ो की संख्या में जनपद से कौंग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया, शिव गुलाम वर्मा, राकेश वर्मा, सविता पाल, नीरू गुप्ता, हीरालाल मिश्रा, जिला महासचिव विजयमणि त्रिपाठी, कालीचरण राजपूत, जिला सचिव कुलदीप द्विवेदी, प्रशांत गुप्ता, हरिहर सहाय विश्वकर्मा, राजेश सिंह, मोहन सिंह, वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कर्वी जगजाहिर पटेल, पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष रामकृपाल वर्मा, बुद्ध विलास सिंह, रूद्र प्रसाद मिश्रा, रामनरेश सिंह, शिवांश सिंह, ज्ञान सिंह, रामेश्वर यादव, आयुष्मान गुप्ता, उधो विश्वकर्मा, मनधीर सिंह, अगनू वर्मा, हरिओम पांडेय आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
