जनपद की सात मुख्य सेविकाओ को दिए गए नियुक्ति पत्र
लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 महिला अभ्यर्थियो...

आईसीडीएस विभाग में करेंगी कार्य
चित्रकूट। लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 महिला अभ्यर्थियो एवं महिला कल्याण विभाग में चयनित 15 फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरण किया। जिसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। जनपद की सात मुख्य सेविका पद पर उप्र लोक अधीनस्थ सेवा चयन से चयनित महिला अभ्यर्थियों को आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए अवसर प्राप्त हुआ है। जिन्हे सोनेपुर स्थिति कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा ने बताया कि विनीता सिंह निवासी परसौजा, नीलम विश्वकर्मा निवासी राजापुर, दीपा देवी निवासी पहाडी वुर्जुग, आकृति शर्मा निवासी कर्वी, मीना देवी निवासी हटवा, प्रीति जायसवाल निवासी कर्वी, अपराजिता राय निवासी अहिरा करौदी कलां को नियुक्ति पत्र दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि बाल विकास विभाग में कार्मिकों की संख्या कम होने के कारण योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नही हो पा रहा था। अब नये एवं योग्य महिलाओं की नियुक्ति के उपरान्त विभाग की योजनाएं सही ढंग से क्रियान्वित होगी।
डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने आईसीडीएस विभाग की ओर से नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवा भाव से कार्य करने के लिए कहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, महेन्द्र पटेल सीडीपीओ पहाडी, अनुज प्रताप सिंह सीडीपीओ मानिकपुर आदि मौजूद रहे। बाल विकास परियोजना अधिकारी बीएल गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार जताया।
What's Your Reaction?






