पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

डीएम पुलकित गर्ग ने पॉलिटेक्निक चलो अभियान का शुभारंभ पोस्टर लॉन्च के साथ किया। राजकीय पॉलीटेक्निक बरगढ़ के प्रभारी प्राचार्य अनंत प्रकाश ने बताया...

Jan 21, 2026 - 10:16
Jan 21, 2026 - 10:16
 0  1
पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने पॉलिटेक्निक चलो अभियान का शुभारंभ पोस्टर लॉन्च के साथ किया। राजकीय पॉलीटेक्निक बरगढ़ के प्रभारी प्राचार्य अनंत प्रकाश ने बताया कि तकनीकी शिक्षा के उन्नयन के लिए उत्तर प्रदेश में स्थित राजकीय, अनुदानित तथा प्राइवेट पॉलिटेक्निक में शैक्षिक सत्र 2026-27 के प्रवेश के लिए वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। जनपद में राजकीय पॉलीटेक्निक बरगढ़ में सिविल इंजीनियरिंग और यांत्रिक अभियंत्रण और राजकीय पॉलीटेक्निक मानिकपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र भरने की लिंक है। प्रवेश परीक्षा के पश्चात प्राप्त अंकों के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग से प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निको में प्रवेश काउंसलिंग के आधार पर होगा। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है। पॉलीटेक्निक संस्थानों में छात्राओं के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण है। छात्राओं को अलग से छात्रावास उपलब्ध हैं। सभी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार ,केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति भी उपलब्ध होती है। जनपद के दोनों पॉलिटेक्निक में बने हेल्प सेंटर से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0