एंटी रोमियो टीम ने आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम
नारी सम्मान, स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन व अपर एसपी सत्यपाल...

चित्रकूट। नारी सम्मान, स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन व अपर एसपी सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी की एण्टीरोमियों टीम द्वारा आदर्श पब्लिक स्कूल पहाड़ी में, थाना सरधुवा की एण्टीरोमियों टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल अरछा बरेठी में, थाना भरतकूप की एण्टीरोमियों टीम द्वारा शारदा इण्टर कॉलेज गौतम बुद्धनगर भरतकूप में, थाना मानिकपुर की एण्टीरोमियों टीम द्वारा कस्बा मानिकपुर में, थाना बरगढ़ की एण्टीरोमियों टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय बरगढ़ में एवं थाना रैपुरा की एण्टीरोमियों टीम द्वारा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रैपुरा में “मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत छात्र, छात्राओ, महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों व कानूनी प्रावधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?






