अनिल प्रधान ने विधानसभा में उठाया स्वास्थ्य, सड़क व बाढ़ पीड़ितो की मदद का मुद्दा
विधानसभा के द्वितीय सत्र प्रथम सोमवार को सदर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष तारांकित प्रश्न संख्या सात के माध्यम से कहा कि प्रदेश...

कैंसर व हेपेटाइटिस की जांच का अभाव
चित्रकूट। विधानसभा के द्वितीय सत्र प्रथम सोमवार को सदर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष तारांकित प्रश्न संख्या सात के माध्यम से कहा कि प्रदेश में जिला अस्पताल रेफर सेंटर है। मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल रही। दुर्घटना के 90 प्रतिशत मरीज रेफर, सर्प काट ले तो रेफर, कोई भी छोटी समस्या होने पर भी रेफर किया जाता है। हार्ट की दिक्कत तो दूर की बात है। चित्रकूट आकांक्षी जनपद है। जिला चिकित्सालय व मातृ एवं शिक्षु अस्पताल खोह मात्र रेफर सेंटर हैं। डाक्टर व स्टाफ की कमी है। दो दिन पूर्व मानिकपुर सीएचसी में प्रसव के बाद शिशु और प्रसूता की मौत हो गई है।
सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा कि पूरे प्रदेश में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है जब विधायक निधि से कैंसर के इलाज के लिए विधायक पत्र न लिख रहे हो, लेकिन जब तक मरीज की मदद होती है तब तक बहुत देर हो जाती है। लोगों को जब तक जानकारी मिलती है कि उसके मरीज को कैंसर है बहुत देर हो जाती है। जिला अस्पताल में कैंसर की जांच हो ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। प्रश्न किया कि कब तक जिला अस्पताल को रेफर की जगह समुचित इलाज सेंटर बनाया जाएगा। प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए पांच वर्ष पूर्व 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है, लेकिन यह नहीं बताया कि निर्माण कार्य कब शुरू होगा। हेपेटाइटिस और कैंसर के लिए कहा कि नेशनल पायरल कंट्रोल प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। इसमें शुरूआत में ही मरीजो को कैंसर की जानकारी जिला स्तर पर दी जा रही है। उप मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन व मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए सरकार विचार करेगी या नहीं। पर्यटन मंत्री से प्रश्न किया कि कुल कितने कार्य कराए गए। बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के नाम पर कोई पार्क का निर्माण नहीं किया गया न ही कोई स्मृति स्थल है। जिले के रामघाट, सीतापुर, तरौंहा, सरधुवा, तिरहार क्षेत्र में बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है। जिससे लोग बेहद परेशान हैं। मुआवजा दिलाने की आवश्यक कार्यवाही की जाए। विधायक ने कहा कि जो सूचनाएं मांगी जाती वह समय से नहीं दी जाती है। साथ ही कहा कि क्षतिग्रस्त हुए पुल, पुलिया, संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाए। जहां पक्की सड़क नहीं है उन्हे बनवाया जाए।
What's Your Reaction?






