अजीत सिंह छत्रसाल गौरव सम्मान से हुए सम्मानित
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सतत मंदाकिनी नदी की सेवा में जुटे समाजसेवी बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को छत्रसाल गौरव सम्मान से...
सात दिवसीय खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ समापन
चित्रकूट। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सतत मंदाकिनी नदी की सेवा में जुटे समाजसेवी बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को छत्रसाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सौरभ शुक्ला ने मंच पर प्रदान किया। साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र की दर्जनों प्रतिभाओं को सात दिवसीय आयोजन में मंच और सम्मान मिला।
11 वर्षों से लगातार फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के अथक प्रयास से खजुराहो में फिल्म महोत्सव का आयोजन हो रहा है। विशेषकर बुंदेलखंड की प्रतिभाओं के लिए मंच वरदान बनता है। दर्जनों प्रतिभाओं ने पूर्व की भांति महोत्सव में शिरकत किया और अपने हुनर का जलवा दिखाया। मुंबई का बैंड और फिल्मी दुनिया के दिग्गजों ने यहां शिरकत किया। अभिनेता अनुपम खेर, पूनम ढिल्लो, इंद्रा तिवारी, पंकज बेरी और सौरभ शुक्ला समेंत फ्रांस की अभिनेत्री मोरियन बोर्गो व मुंबई की कई अन्य फिल्मी हस्तियाँ शामिल हुई। इसके अलावा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया गोवा के विभिन्न प्रदेशों से आए नौ ज्यूरी सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही विश्व के 14 देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत किया। तकरीबन 250 फिल्मों का प्रदर्शन टपरा टाकीज में किया गया। इसमें अभिनेता आरिफ शहडोली ने तमाम बारीकियाँ बताई। फिल्म मेकिंग कार्यशाला में सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया। अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी समेंत मुंबई से आई फिल्मी हस्तियों ने छात्रों को टिप्स दिए। फेस्टिवल के संस्थापक राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड की प्रतिभाओं से अगले और बढ़ चढ़कर फिल्म महोत्सव में शिरकत करने की अपील की है। जिले से अमित सिंह गुड्डू, अतुल सिंह, जानकी शरण गुप्ता, धर्मेंद्र ओझा, सतेंद्र यादव, तेजा सिंह समेंत तमाम अन्य लोग सम्मलित हुए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
