छात्राओं के कैरियर गाइडेंस के लिए कार्यशाला का किया गया आयोजन
महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के...

चित्रकूट। महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत शुक्रवार को गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी में छात्राओं के कैरियर गाइडेंस के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पूजा गुप्ता छात्राओं को अपने अंदर छिपे हुनर को पहचानने और उसे निखारने का संदेश देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों और जिज्ञासाओं का सम्यक समाधान भी दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल ने छात्राओं को एक रॉल मॉडल सामने रखकर उससे प्रेरणा लेते हुए करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का मंत्र दिया। महाविद्यालय की मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. सीमा कुमारी ने महाविद्यालय में मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से छात्राओं को अवगत कराया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकं डॉ संदीप कुमार, डॉ वंश गोपाल, डॉ नीरज गुप्ता आदि ने भी छात्राओं को कैरियर गाइडेंस के लिए मार्गदर्शन किया।
What's Your Reaction?






