ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी को लेकर हुई बैठक
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह-5.0 के आयोजन...
सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह-5.0 के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग आवास विभाग ऊर्जा उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण उद्यान पर्यटन अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आबकारी चिकित्सा शिक्षा खाद्य एवं रसद वन उच्च शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नगर विकास हैंडलूम वस्त्र विभाग सहकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तकनीकी शिक्षा पशुपालन व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो जीबीसी -5.0 का लक्ष्य जनपद चित्रकूट के संबंधित विभागों को पांच हजार करोड़ रुपए का निर्धारित किया गया है। उसी के अनुसार शासन के निर्देश के क्रम में कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए निवेश प्रोत्साहन एवं परियोजना क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबीसी का आयोजन नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। इस राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण आयोजन में औद्योगिक विकास, इज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा निवेश संवर्धन के प्रति प्रदेश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया जाना है ताकि निवेशकों को प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके। इसी के अनुसार जनपद स्तर पर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक आशुतोष शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एसके केसरवानी, उद्यमी मित्र सुधा सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
