नवांकुर संगीत समारोह का हुआ रंगारंग आयोजन
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उ.प्र. एवं चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी के संयुक्त तत्वावधान में नवांकुर संगीत...
संगीत कलाकारों ने प्रस्तुत किया राग भिया मल्हार मधुवंती दादरा, यमन एवं अहीर भैरव में मनमोहक गायन
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उ.प्र. एवं चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी के संयुक्त तत्वावधान में नवांकुर संगीत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उ.प्र. नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत व डॉ. शोभित कुमार नाहर निदेशक उ.प्र. प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के अधिवक्ता श्रवण कुमार, डीआईओएस रवि शंकर मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम कानपुर से आये समिष्ट अग्रवाल ने राग भिया, मल्ल्हार प्रस्तुत किया। बनारस से आई वैष्णवी ने राग मधुवन्ती में वांसुरी वादन किया। बांदा से आये मुहम्मद बिलाल ने दादरा ताल सारंगी वादन किया। प्रयागराज से आई सुभी पाण्डेय ने राग यमन में भजन गायन कल्याण एवं अहीर भैरों में गायन किया । लखनऊ से आलोक कुमार मिश्रा ने तीन ताल में तबला वादन (सोलो) प्रस्तुत किया। अन्तिम प्रस्तुति के रूप में आगरा से आई अनीषा देव ने अहमद फराज की गजल आंख से दूर न हो ..... प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये डॉ0 रणवीर सिंह चौहान ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का रोचक मंच संचालन विजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगीत विभाग केे डॉ. आलोक शुक्ला, तीरथ प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अलावा उप प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी, अनुशासन अधिकारी फूलचन्द्र चन्द्रवंशी, रामबचन सिंह, बीरेन्द्र शुक्ला, विवेक तिवारी, रामेश्वर प्रजापति, प्रदीप शुक्ला, शंकर प्रसाद यादव, रामगोपाल दुबे, कीर्ति मिश्रा, रोशनी पाण्डेय, रश्मि बाजपेई, शालिनी श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
