छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य
मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में मीजल्स-रूबेला मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिसंबर माह...
दिसम्बर में टीका उत्सव मनाया जाएगा
चित्रकूट। मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में मीजल्स-रूबेला मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिसंबर माह में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को टीकाकरण सत्रों को “टीका उत्सव” के रूप में मनाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है, जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
अभियान से पहले आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां क्षेत्रवार सर्वे करके छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार करेंगी और नियोजित कार्ययोजना के अनुसार उनका टीकाकरण कराया जाएगा। ताकि कोई भी लक्षित बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए। बताया कि टीका उत्सव नियमित सत्रों के माध्यम से ही संचालित होगा तथा बच्चों को पेंटावैलेंट और मीजल्स-रूबेला की दोनों खुराकें लगाई जाएंगी। अभियान के तहत पर्याप्त वैक्सीन और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा विभिन्न संस्थानों और एजेंसियों का सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा। टीका उत्सव की समस्त गतिविधियॉ यू-विन पोर्टल के माध्यम से संचालित की जायेगी। सत्रों के आयोजन के पूर्व जनमानस को आशा, आगनबाडी एवं एएनएम द्वारा टीका उत्सव की जानकारी प्रदान की जायेगी, जिससे समस्त ब्लॉक चिकित्सा इकाईयों में माह दिसम्बर के प्रथम बुधवार को आयोजित टीकाकरण सत्र से ही टीका उत्सव की शुरूआत होगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सभी इकाईयो में प्रबन्धन के लिए सभी टीकाकरण सत्रों पर एनाफ्लेक्सिस किट की उपलब्धता के साथ पैरासिटामॉल सिरप की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है। चिकित्सा इकाईयो में टीका उत्सव के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छूटे हुए बच्चो के टीकाकरण के लिए बीआरटी टीम, महिला आरोग्य समिति, नगरीय निकायों एवं अन्य स्थानीय स्वैच्छिक संस्थाओं से सहयोग से टीका उत्सव सम्पन्न कराया जायेगा। ब्लॉक चिकित्सा इकाईयो में टीकाकरण सत्र दिवस के दिन सांयकालीन समीक्षा बैठके भी आयोजित की जायेगी, जिससे टीका उत्सव की प्रगति की जानकारी एंव उसमें सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके। सीएमओ ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो, निमोनिया, हेपेटाइटिस, टीबी, जेई, टिटेनस और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
