जेईई मेन्स में सेंट जेवियर्स, बाँदा के बच्चों ने मारी बाजी

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बांदा के छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है...

जेईई मेन्स में सेंट जेवियर्स, बाँदा के बच्चों ने मारी बाजी

बांदा। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बांदा के छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा अनुष्का मौर्य ने 98.87 प्रतिशत स्कोर हासिल कर सफलता प्राप्त की, वहीं ईशान वाजपेई ने 96.42 प्रतिशत स्कोर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

दोनों छात्रों की इस उपलब्धि से उनके परिवारों में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रशासन भी अपने चार छात्रों की इस सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अनुष्का और ईशान बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं और समय-समय पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते आए हैं।

साल 2023 की सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी अनुष्का ने 96.20 प्रतिशत और ईशान ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मंडल में प्रथम स्थान हासिल किया था। अनुष्का के पिता घनश्याम मौर्य बैंक में कार्यरत हैं, जबकि ईशान के पिता खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

अपनी सफलता का श्रेय दोनों छात्रों ने अपने माता-पिता और विद्यालय को दिया। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के निदेशक नवल किशोर चौधरी ने फोन के माध्यम से दोनों छात्रों को बधाई दी और आगामी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0