जनपद के सभी थानों में चौपाल, पुलिस ने डकैतों एवं ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर किया ग्रामीणों को जागरूक
पुलिस अधीक्षक बाँदा पलाश बंसल के निर्देश पर आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चौपाल आयोजित की गई...

बाँदा। पुलिस अधीक्षक बाँदा पलाश बंसल के निर्देश पर आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चौपाल आयोजित की गई। इसमें क्षेत्राधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों ने ग्राम प्रधानों, सम्भ्रांत व्यक्तियों व ग्रामीणों के साथ संवाद कर हाल ही में फैल रही डकैतों एवं ड्रोन उड़ने संबंधी अफवाहों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की सूचनाएँ पूरी तरह भ्रामक एवं आधारहीन हैं। ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
चौपाल में पुलिस ने यह भरोसा भी दिलाया कि जनपद में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त व निगरानी कर रही है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस दौरान ग्राम प्रधानों, सम्मानित नागरिकों एवं ग्रामीणों ने पुलिस की पहल की सराहना की और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जनपद बाँदा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
What's Your Reaction?






