जबरन किन्नर बनाने का मामला: पीड़ितों के बयान न्यायालय में दर्ज

जबरन किन्नर बनाने और धमकाने के आरोपों से जुड़े मामले में पुलिस ने पीड़ितों के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए हैं। पीड़ित किन्नरों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष..

जबरन किन्नर बनाने का मामला: पीड़ितों के बयान न्यायालय में दर्ज

बांदा: जबरन किन्नर बनाने और धमकाने के आरोपों से जुड़े मामले में पुलिस ने पीड़ितों के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए हैं। पीड़ित किन्नरों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई।
यह मामला बीते 20 दिनों से चर्चा में है। आरोप है कि अतर्रा, चित्रकूट, और शहर कोतवाली क्षेत्र के किन्नरों को जबरन किन्नर बनाया गया। पीड़ितों का आरोप है कि किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना, मधु, और बन्नो ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका जबरदस्ती ऑपरेशन कराया। इसके साथ ही उन्हें नशीली दवाएं दी गईं और धमकाया गया।
पुलिस ने इन आरोपों पर कार्रवाई करते हुए अतर्रा थाने में तीन और शहर कोतवाली में एक मामला दर्ज किया। इसके अलावा, एसपी कार्यालय परिसर में मारपीट का मामला भी सामने आया, जिस पर शहर कोतवाली में पांचवां मुकदमा दर्ज किया गया। इसी दौरान किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना ने भी जदयू प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल और शिकायत करने वाले किन्नरों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में तेजी ला रहे हैं। गुरुवार को अतर्रा कस्बा चौकी इंचार्ज शिवकुमार ने पीड़ित किन्नरों शिवाकांत उर्फ खुशबू और नौशाद उर्फ जैस्मिन के बयान न्यायालय में दर्ज कराए। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने घटना की पूरी जानकारी लेकर उनके बयान दर्ज किए हैं। पुलिस अब इन बयानों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0