कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक पेड़ से टकरा गई...

Jul 4, 2024 - 00:30
Jul 4, 2024 - 00:32
 0  1
कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

राजापुर (चित्रकूट)। थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार क अंदर फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़े : पुख्ता इंतजाम कर सकुशल संपन्न कराएं अमावस्या मेला : डीएम

बताया गया कि फतेहपुर जिले के खखरेड़ थाना अंतर्गत शीतलपुर निवासी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक जोगेंद्र उर्फ मोनू पाल (25) मंगलवार को कार से रिश्ते में भाई संग्रामपुर थाना के सिटियानी गांव निवासी रावेंद्र पाल (27) के साथ चित्रकूट दर्शन करने आया था। देर रात को गांव वापसी के दौरान अर्जुनपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। बुधवार को घटना स्थल पहुंचे मोनू के भाई पंकज पाल ने कहा कि किसी तेज गति से जा रहे ट्रक ने पहले कार पर टक्कर मारी है। इससे कार अनियंत्रित हुई है।

यह भी पढ़े : डीएम ने चित्रकूट हवाईअड्डा का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कार चालक के साइड का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाते हुए कहा कि पेड़ से टकराने पर कार के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त होना चाहिए लेकिन किनारे का हिस्सा ज्यादा क्षतिग्रस्त है। ऐसे में पूरी संभावना है कि पहले किसी ट्रक ने कार पर टक्कर मारी। इससे अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे। जेसीबी से खींचकर कार को सडक तक लाया गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। दोनों युवक अंदर ही लहूलुहान मृत अवस्था में फंसे थे। किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़े : Hathras Accident : हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि, मृतकों में 113 महिलाएं, 6 बच्चे और 2 पुरुष शामिल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0