दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, शाम को जेपी नड्डा और अमित शाह से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा करेंगे...

Dec 28, 2024 - 13:09
Dec 28, 2024 - 13:11
 0  5
दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, शाम को जेपी नड्डा और अमित शाह से करेंगे मुलाकात
फ़ाइल फोटो

डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिल्ली में, राजनीतिक बैठकों का दौर शुरू

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा करेंगे। दोपहर 2:30 बजे सीएम योगी दिल्ली पहुंचेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भी दौरे पर रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी शाम 7:30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी अलग-अलग बैठकें करेंगे।

इससे पहले, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक दोपहर 1:00 बजे ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। उनके दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं।

संभावित एजेंडा

दौरे के दौरान सीएम योगी पार्टी के आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। वहीं, केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।

यह दौरा भाजपा की राजनीतिक योजनाओं और यूपी में सरकार के कामकाज को और धार देने के नजरिए से अहम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0