संत तुलसी पब्लिक स्कूल, बाँदा में आयोजित हुई सीबीएसई की एक दिवसीय शिक्षक कार्यशाला
इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में आज सीबीएसई प्रयागराज द्वारा शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण...

बांदा। इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में आज सीबीएसई प्रयागराज द्वारा शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य साइबर सेफ्टी एवं सिक्योरिटी के प्रति शिक्षकों को जागरूक करना और उन्हें इस विषय पर प्रशिक्षित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं संत तुलसीदास जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संत कुमार, उपप्रबंधक डा. मनीष कुमार गुप्ता, प्रशिक्षण कोऑर्डिनेटर शिवेंद्र कुमार (प्राचार्य, भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी), डायरेक्टर जगनायक यादव, स्कूल की उपप्राचार्या डा. रिंकू सिंह, रिसोर्स पर्सन सुश्री रमिन्दर कौर (एलन हाउस, झांसी) और सुश्री अर्पणा गुप्ता (सेंट जेवियर्स स्कूल, बांदा) उपस्थित रहे।
विद्यालय के डायरेक्टर जगनायक यादव ने प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागियों का स्वागत किया और साइबर सुरक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रोजेक्टर और इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से साइबर सेफ्टी की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने ऑनलाइन खतरों, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा, डिजिटल एथिक्स और स्कूलों में साइबर अवेयरनेस बढ़ाने की रणनीतियों पर उपयोगी जानकारी साझा की।
कार्यशाला में संत तुलसी पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, विद्यावती निगम मेमोरियल स्कूल और तथागत ज्ञानस्थली स्कूल अतर्रा के कुल 60 शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपप्राचार्या डा. रिंकू सिंह ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यशाला को सफल बनाने के लिए उनके सहयोग की सराहना की।
What's Your Reaction?






