बांदा : अवैध प्लाटिंग पर बांदा विकास प्राधिकरण का फिर चला बुलडोजर

जनपद बांदा मुख्यालय में अवैध प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बांदा विकास प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण अभियान चल रहा है..

Jun 17, 2022 - 07:27
Jun 17, 2022 - 07:28
 0  5
बांदा : अवैध प्लाटिंग पर बांदा विकास प्राधिकरण का फिर चला बुलडोजर

जनपद बांदा मुख्यालय में अवैध प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बांदा विकास प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को प्राधिकरण ने तिंदवारी रोड बाईपास से चिल्ला रोड बाईपास को जाने वाले मार्ग पर अवैध प्लाटिंग का  ध्वस्तीकरण बुलडोजर के द्वारा किया गया। 

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार

इस बारे में प्राधिकरण द्वारा बताया गया है कि यहां अवैध प्लाटिंग व विकास कार्य नदीम खान तथा नितेश अग्रवाल द्वारा बांदा विकास प्राधिकरण से बिना लेआउट स्वीकृत कराए कराया जा रहा था। जिस पर प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की थी। ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए जाने के बाद आज कार्रवाई की गई। 

इस अभियान के दौरान सचिव बांदा विकास प्राधिकरण के साथ आर पी द्विवेदी अधिशासी अभियंता, आरपी यादव सहायक अभियंता, रवींद्र प्रकाश गुप्ता अवर अभियंता, राजेंद्र राव अवर अभियंता व अन्य प्राधिकरण स्टाफ के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बताते चलें कि इसी सप्ताह प्राधिकरण ने बिना लेआउट प्लाटिंग करा रहे एक और व्यक्ति के प्लॉट के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद अभी भी कई व्यक्तियों की प्लाटिंग पर बांदा विकास प्राधिकरण की नजर है। जिन्हें जल्दी ध्वस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - सोनिया गांधी व राहुल गांधी को टॉर्चर करना बंद करें ईडी : कांग्रेस

यह भी पढ़ें - यूपी में जल्द झमाझम बारिश होने की है संभावना, उमस से मिलेगी राहत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 3
Wow Wow 2