ब्लैक फंगस : केजीएमयू में भर्ती दो रोगियों की मौत, 15 नये मरीज भर्ती

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में ब्लैक फंगस से 24 घंटे में इलाज के दौरान दो रोगियों की..

ब्लैक फंगस : केजीएमयू में भर्ती दो रोगियों की मौत, 15 नये मरीज भर्ती
ब्लैक फंगस फाइल फोटो

लखनऊ,

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में ब्लैक फंगस से 24 घंटे में इलाज के दौरान दो रोगियों की मौत हुई है।  जबकि 15 नये मरीज भर्ती हुए हैं। 

मंगलवार को केजीएमयू प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल में ब्लैक फंगस के दो रोगियों की चौबीस घंटे के भीतर मौत हुई है। मृतका 40 वर्षीय लखीमपुर खीरी निवासी और बस्ती का रहने वाला 40 वर्षीय पुरुष है। दो रोगियों की सर्जरी हुई है। 

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में ब्लैक फंगस के चार नए मरीज भर्ती

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक केजीएमयू में 395 रोगी भर्ती हुए हैं। हालांकि यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है,अभी तक केजीएमयू में आये रोगियों की संख्या है। जबकि तीन रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : डेढ़ लाख के इनामी दस्यु गौरी यादव की महिला मददगार अवैध असलहे समेत गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - शराब के शौकीनों की भी बल्ले बल्ले,अब 10 बजे रात तक खुलेगी दुकाने 

हि.स 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1