उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, मई माह में 2% घटेंगी बिजली दरें

उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। मई माह में बिजली दरों में 2 प्रतिशत की कमी की गई...

Apr 24, 2025 - 16:24
Apr 24, 2025 - 16:25
 0  46
उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, मई माह में 2% घटेंगी बिजली दरें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। मई माह में बिजली दरों में 2 प्रतिशत की कमी की गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा जारी किया गया है। दरअसल, अप्रैल में हुई 1.24% की वृद्धि के बाद विद्युत उपभोक्ताओं ने अधिभार को लेकर सवाल उठाए थे, जिस पर अब परिषद और आयोग ने संज्ञान लिया है।

यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा फ्यूल सरचार्ज और अधिभार पर लगातार उठाए गए सवालों के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से प्रदेश के करीब 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा।

बिजली दरों में यह घट-बढ़ फ्यूल सरचार्ज के तहत की जाती है, जो हर माह फ्यूल कॉस्ट और पॉवर परचेज कॉस्ट के आधार पर तय होता है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) द्वारा पारित मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के तहत बिजली कंपनियों को यह अधिकार दिया गया है कि वे हर माह स्वतः फ्यूल एंड पॉवर परचेज एडजस्टमेंट (FPPPA) के तहत दरें तय कर सकें।

राज्य की बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं के करीब 33,122 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसे लेकर उपभोक्ता परिषद पहले ही आपत्ति जता चुकी है। परिषद का कहना है कि जब कंपनियों पर इतना बड़ा भार उपभोक्ताओं का है, तब फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बार-बार दरें बढ़ाना न्यायोचित नहीं।

इस नई दर में कमी को आम उपभोक्ताओं की जीत के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले महीनों में फ्यूल कॉस्ट के उतार-चढ़ाव के अनुसार दरों में और भी परिवर्तन संभव हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0