झाँसी : तीन हजार छह सौ सात लाख की 05 सड़क योजनाओ का भूमि पूजन

झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जनपद झांसी में रक्सा अंबावाय मार्ग सहित पांच मार्गों का विधि विधान से पूजा..

Jul 14, 2021 - 03:17
Jul 14, 2021 - 03:20
 0  1
झाँसी : तीन हजार छह सौ सात लाख की 05 सड़क योजनाओ का भूमि पूजन
झाँसी रेलवे / Jhansi Railway

झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जनपद झांसी में रक्सा अंबावाय मार्ग सहित पांच मार्गों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया।

शुभारंभ करते हुए सांसद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि कार्य समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीणों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर बना पूर्व उपसभापति सहित 12 जुआरी गिरफ्तार

सांसद अनुराग शर्मा द्वारा ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जनपद झांसी में पांच मार्ग रक्सा अम्बावाय मार्ग कुल लागत 649.29 लाख रुपये,’ ’टी-05 (हंसारी-बैदौरा) से मथुपुरा मार्ग कुल लागत 630.54 लाख,’ ’टी-05 (हंसारी-बैदौरा) से बदनपुर मार्ग कुल लागत 838.99 लाख रुपये,’ ’टी-04 (एन एच 76 किमी 22 बरुआसागर) से तिलैथा मार्ग कुल लागत 1006.60 लाख एवं टी-1 (एन एच 27) से धरमपुरा मार्ग कुल लागत 482.00 लाख का भूमिपूजन व कार्य का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, जिला अध्यक्ष भाजपा जमुना प्रसाद कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : खजुराहो - महोबा - झाँसी रेल खण्ड दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को महाप्रबंधक ने देखा

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0