पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले झांसी हुई चकाचक | प्रधानमंत्री बुन्देलखण्ड विजिट | रानी लक्ष्मीबाई जयंती
वीरांगना लक्ष्मी बाई की शौर्य नगरी झाँसी में रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस पर देश के माननीय प्रधानमंत्री का आना तय..
वीरांगना लक्ष्मी बाई की शौर्य नगरी झाँसी में रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस पर देश के माननीय प्रधानमंत्री का आना तय है।
प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में झाँसी का सारा प्रशासन जुट गया है, कहीं कोई कमी न रह जाये इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, थोड़े ही समय में झाँसी की दशा ही बदल गई सच मानें तो प्रधानमंत्री का खौफ इस कदर प्रशासनिक अधिकारीयों पर छाया है कि वे अपने सब काम घरबार को भूलकर सिर्फ झाँसी को चमकाने में जुटे हैं।
आपको बता दें कि19 नवंबर को प्रधानमंत्री के झाँसी दौरे के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी कार्यक्रम के 3 दिन पहले से ही चप्पे चप्पे पर पुलिस रहेगी , किला के आसपास के कई रास्तों को भी डायवर्ट किया जायेगा l