बांदा: दो घटनाओं में जुआं और पारिवारिक विवाद बने आत्महत्या की वजह
जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में जुएं और पारिवारिक विवाद से परेशान होकर एक मजदूर और एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। दोनों घटनाओं से इलाके...
बांदा ,जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में जुएं और पारिवारिक विवाद से परेशान होकर एक मजदूर और एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। दोनों घटनाओं से इलाके में शोक की लहर है।
पहली घटना
देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचनेही में 40 वर्षीय मजदूर शिवबालक प्रजापति ने जुएं में हारने के बाद आत्महत्या कर ली। बुधवार रात करीब आठ बजे उन्होंने घर की अटारी में साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पत्नी के खाना खाने के लिए बुलाने पर शिवबालक पंखे के हुक से लटके मिले। शोर मचाने पर उनके छोटे भाई और अन्य परिजनों ने उन्हें नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि शिवबालक शराब और जुएं की लत के कारण परिवार के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे। घटना की शाम उन्होंने गांव में जुआं खेला और करीब पांच हजार रुपये हार गए। शराब के नशे में घर लौटने के बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। शिवबालक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। घटना से उनकी पत्नी, मां रामरती, और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना
अतर्रा के तुर्रा गांव में 11 वर्षीय छात्र निखिल सिंह ने मां की डांट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। निखिल लखन कॉलोनी स्कूल से घर लौटने के बाद बड़े भाई के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान हुए झगड़े पर मां ने उसे डांटा, जिससे क्षुब्ध होकर उसने सूने कमरे में जाकर पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर मां ने खिड़की से झांककर देखा और दरवाजा तोड़कर उसे अचेत अवस्था में बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।निखिल के पिता विजय सिंह टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर ले गए।