बांदा: ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाली, राजस्थान की गैंग सरगना महिला सहित तीन गिरफ्तार 

महाकुंभ में ट्रेनों में बढी श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सक्रिय शातिर चोरों के एक गैंग का जीआरपी बांदा पुलिस..

Jan 24, 2025 - 00:09
Jan 24, 2025 - 00:12
 0  1
बांदा: ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाली, राजस्थान की गैंग सरगना महिला सहित तीन गिरफ्तार 
बांदा, महाकुंभ में ट्रेनों में बढी श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सक्रिय शातिर चोरों के एक गैंग का जीआरपी बांदा पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने राजस्थान की गैंग की सरगना महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया कीमती जेवरात आदि बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का नेतृत्व पूजा नामक महिला करती थी, जो पहले यात्रियों से दोस्ती कर उनका ध्यान भटकाती थी। इसके बाद उसके साथी सूरज सिंह और राहुल उर्फ दीपक यात्रियों के कीमती सामान जैसे जेवर, मोबाइल और अन्य वस्तुएं चोरी कर लेते थे। ये अपराधी ट्रेन धीमी होने पर पटरियों के किनारे उतर जाते और वहीं डेरा डालकर जल्दी-जल्दी ठिकाने बदल लेते।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सोने के हार, तीन मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 600 रुपये नकद बरामद किए हैं। 23 जनवरी 2025 को सुबह 8:20 बजे, पुलिस ने अतर्रा रेलवे लाइन के पास एक पुराने सिग्नल केबिन से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
 पकड़े गए आरोपियों की पहचान पूजा पत्नी राम सेवक (22 वर्ष) निवासी रामगंज मंडी, कोटा, राजस्थान,राहुल उर्फ दीपक पुत्र परमनाथ (25 वर्ष) निवासी रामगंज मंडी, कोटा, राजस्थान और सूरज सिंह पुत्र हरी सिंह (30 वर्ष) निवासी ललितपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है।
इस सफलता के पीछे पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी नईम खां मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवेंदु शेखर अग्निहोत्री के नेतृत्व में टीम ने अथक प्रयास किए।
जीआरपी बांदा पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और अजनबियों से बचें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0