बाँदा : टॉप टेन अपराधी ने पुलिस कर्मियों को पीटा, तीन गिरफ्तार

शराब पीकर हंगामा कर रहे एक टॉप टेन अपराधी से भिड़ना पुलिस को महंगा पड़ा। टॉप टेन अपराधी..

बाँदा : टॉप टेन अपराधी ने पुलिस कर्मियों को पीटा, तीन गिरफ्तार

शराब पीकर हंगामा कर रहे एक टॉप टेन अपराधी से भिड़ना पुलिस को महंगा पड़ा। टॉप टेन अपराधी के साथियों ने पुलिस पर न सिर्फ पथराव किया बल्कि पुलिस कर्मियों की पिटाई भी की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता सिपाही सुरेश के साथ शनिवार देर रात बाइक से परागीडेरा लंकापुरी की ओर गश्त करने गए थे।
वहां थाने का टाप टेन अपराधी मकराध्वज सिंह शराब के नशे में गांव के तिराहे के पास गाली-गलौज कर रहा था। चैकी इंचार्ज व पुलिस कर्मी ने टापटेन अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह चैकी इंचार्ज व पुलिस कर्मी भिड़ गया। शोर सुनकर अपराधी का पिता मुलायम सिंह व भाई व परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए।
पुलिस के साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी  
इस बीच सूचना मिलने पर चौकी के अन्य सिपाही राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल देवी सिंह, महेंद्र राठौर भी अपनी बाइकों से आरोपितों को पकड़ने पहुंचे तब तक पथराव कर टाप टेन अपराधी को छुड़ा लिया गया। हमले को देख पुलिस कर्मियों को भागकर अपने को बचाना पड़ा। इस बीच दो-तीन पुलिस कर्मी चुटहिल हो गए। सिपाही महेंद्र राठैर की बाइक भी हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दी। चौकी इंचार्ज ने मामले की सूचना थाने में दी।
सीओ सदर अजय सिंह भदौरिया, थाना निरीक्षक जाकिर हुसैन के साथ अन्य पुलिस बल जब तक मौके पर पहुंचा। दबंग हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। बाद में पुलिस ने उनके घरों व गांव में दबिश देकर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस अभी दो हमलावर सविता सिंह व अजयपाल सिंह के पकड़े जाने की पुष्टि कर रही है। 
निरीक्षक ने बताया कि चौकी इंचार्ज की तहरीर पर टाप टेन अपराधी, उसके पिता व भाइयों अजयपाल, सविता सिंह, सोनू सिंह, ओझा सिंह, राजा सिंह व पंचम के विरुद्ध बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट व धमकी आदि की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फरार टाप टेन अपराधी व उसके अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0