बांदा को मिलेगा म्यूजिकल फाउंटेन, पर्यटन को लगेगा नया पंख!

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से ऑक्सीजन पार्क, नवाब टैंक में 951.00 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक...

बांदा को मिलेगा म्यूजिकल फाउंटेन, पर्यटन को लगेगा नया पंख!

बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से ऑक्सीजन पार्क, नवाब टैंक में 951.00 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही नगरवासी लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ जल तरंगों का आनंद उठा सकेंगे। इस परियोजना के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 475.00 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पर्यटन मंत्री को पत्राचार कर ऑक्सीजन पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन स्थापित करने का आग्रह किया था। उत्तर प्रदेश शासन ने इस प्रस्ताव को संज्ञान में लेते हुए अपने पत्र संख्या 100/2025/2887/41-1-2024/001-सी0एन0-1879560-2024 दिनांक 14.02.2025 के माध्यम से इको-टूरिज्म विकास योजना के अंतर्गत इस परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। कुल 951.00 लाख रुपये की स्वीकृति के साथ प्रथम चरण में 475.00 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इस परियोजना का कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

ऑक्सीजन पार्क, नवाब टैंक में प्रस्तावित इस म्यूजिकल फाउंटेन में विभिन्न प्रोजेक्शन लाइट और लेजर लाइट के माध्यम से पानी की सतह पर अद्भुत आकृतियाँ उभरेंगी। फाउंटेन से निकलने वाली पानी की धाराएँ संगीत के साथ बदलती रहेंगी, जिससे यह दृश्य और भी मनोरम बन जाएगा।

सदर विधायक ने कहा कि म्यूजिकल फाउंटेन परियोजना के पूर्ण होने के बाद बांदा नगरवासियों को मनोरंजन के लिए एक नया स्थल मिलेगा। यहाँ आने वाले पर्यटक और स्थानीय निवासी साउंड एंड लाइट लेजर शो का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

विधायक ने इस परियोजना की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री का आभार व्यक्त किया। यह परियोजना न केवल शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देगी बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम देगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0