बांदा:महिला को पड़ा मिर्गी का दौरा,हुई  दर्दनाक मौत

थाना बबेरू क्षेत्र के ग्राम गौरी खानपुर में एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय आशा देवी पत्नी चुन्नू की मौत हो गई। सोमवार शाम करीब 4 बजे आशा देवी घर के पास कुएं के ऊपर लगे हैंडपंप..

बांदा:महिला को पड़ा मिर्गी का दौरा,हुई  दर्दनाक मौत

बांदा,थाना बबेरू क्षेत्र के ग्राम गौरी खानपुर में एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय आशा देवी पत्नी चुन्नू की मौत हो गई। सोमवार शाम करीब 4 बजे आशा देवी घर के पास कुएं के ऊपर लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थीं, तभी अचानक उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह संतुलन खोकर कुएं में गिर गईं।
हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आशा देवी को गंभीर हालत में उनके भाई के दोस्त अंकुर ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से बाहर निकालकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप गुप्ता ने जांच के बाद आशा देवी को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि आशा देवी के पति चुन्नू घटना के समय बाहर मजदूरी करने गए थे और वह घर पर मौजूद नहीं थे। दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी, लेकिन अभी तक उनके कोई संतान नहीं थी। आशा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मर्चुरी हाउस में रखवाया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0