शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर वैश्य समाज में रोष, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारत वर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा नव युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कान्हा के नेतृत्व में वैश्य समाज...

बाँदा। अखिल भारत वर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा नव युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कान्हा के नेतृत्व में वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया।
शहर में विगत दिनों लूट, राहजनी, चेन स्नैचिंग जैसी पाँच बड़ी घटनाएँ हुईं, जिनका अब तक कोई ठोस खुलासा नहीं हो पाया है। इससे आमजन, विशेषकर व्यापारी वर्ग में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इन घटनाओं का शीघ्र खुलासा किया जाए और अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।
ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में वैश्य समाज के प्रमुख सदस्य राकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, डॉ. रामराज बिहारी साहू, विवेक गुप्ता, सुशील गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, वृंदावन आचार्य, राहुल गुप्ता, रामशरण साहू, महेश प्रजापति और हिमांशु गुप्ता सहित अनेक वरिष्ठजन शामिल रहे।
प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो समाज को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ सकता है।
What's Your Reaction?






