तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन 23 दिसंबर से
लामा स्थित रामलीला कमेटी के तत्वावधान में 23 से 25 दिसंबर तक तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाएगा...
बांदा। लामा स्थित रामलीला कमेटी के तत्वावधान में 23 से 25 दिसंबर तक तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय लामा के प्रांगण में आयोजित होगा। राम जन्म से लेकर धनुष यज्ञ और परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीलाओं का भव्य मंचन होगा। इसमें कानपुर, फतेहपुर और बांदा के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम के आयोजक अनिरुद्ध सिंह चंदेल ने बताया कि 23 दिसंबर को राम जन्म, ताड़का वध और सुबाहु वध की लीला प्रस्तुत की जाएगी। 24 दिसंबर को नगर दर्शन और फुलवारी की लीला का मंचन होगा। 25 दिसंबर को धनुष यज्ञ और परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीला से समापन होगा।
मुख्य अतिथि करेंगे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
इस आयोजन में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद मुख्य अतिथि होंगे। वरिष्ठ अतिथियों में पूर्व सांसद हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर शामिल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह करेंगे।
प्रसिद्ध कलाकारों का होगा मंचन
रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों में:
- राम की भूमिका में: करन तिवारी (कानपुर)
- लक्ष्मण: मनीष तिवारी (कानपुर)
- सीता: गौरव तिवारी (फतेहपुर)
- परशुराम: त्रिभुवन महाराज (कानपुर)
- जनक: रामसेवक (महोबा)
- व्यास: मुकेश द्विवेदी (कानपुर)
संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों के लिए:
- तबला: राम रूप सिंह (बांदा)
- नाल: दीनदयाल (कानपुर)
- हारमोनियम: चंदन (कानपुर)
- नृत्यकार: देव कुमार (बांदा)
- संजना रानी (फतेहपुर)
- दिव्यांशी रानी (चित्रकूट)
- कॉमिक रोल: योगेश तिवारी (बांदा)
सजावट और अन्य व्यवस्थाएं
श्रृंगार का कार्य शंकर श्रंगार कला मंच (कर्वी चित्रकूट) द्वारा किया जाएगा। आयोजन में अनिरुद्ध सिंह चंदेल के साथ लाला रामदास सिंह, गजेंद्र सिंह सेंगर, धर्मराज सिंह परमार और रामेंद्र त्रिपाठी सहित गांव के अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
ग्रामीणों में उत्साह
रामलीला के आयोजन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है। ग्रामीणों और कलाकारों के सहयोग से इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की पूरी तैयारी की गई है।
स्थान: पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण, लामा
तिथि: 23, 24, 25 दिसंबर
समय: शाम 7 बजे से