केंद्रीय मंत्री के दौरे पर छात्रनेता शैलेन्द्र वर्मा ने उठाई बुंदेलखंड के स्वास्थ्य की आवाज

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) श्रीमती अनुप्रिया पटेल के आज जनपद बांदा आगमन के दौरान...

Oct 5, 2025 - 16:42
Oct 5, 2025 - 16:44
 0  59
केंद्रीय मंत्री के दौरे पर छात्रनेता शैलेन्द्र वर्मा ने उठाई बुंदेलखंड के स्वास्थ्य की आवाज

बांदा। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) श्रीमती अनुप्रिया पटेल के आज जनपद बांदा आगमन के दौरान छात्रनेता शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने वर्षों से निर्माण के बाद भी बंद पड़े 300 बेड के मंडलीय चिकित्सालय को शीघ्र चालू कराने की मांग की।

शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित यह विशाल चिकित्सालय भवन लंबे समय से उपयोग में नहीं लाया गया है। इसके चलते बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा जिलों के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मंडलीय चिकित्सालय शुरू होने से जिला अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा और बुंदेलखंड क्षेत्र के लाखों लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकेंगी।

इस अवसर पर छात्रनेता दीपक गुप्ता, अजय कश्यप, अंजनी त्रिपाठी, अखिल सोनी, कृष्णा सोनी एवं दिव्यांश गुप्ता सहित कई छात्र मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0