बांदा : मोबाइल पर बात करने के बाद छात्रा ने लगाया फांसी
जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां 10वीं की छात्रा नीतू (16) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या...

बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां 10वीं की छात्रा नीतू (16) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने मोबाइल फोन से बातचीत करने के तुरंत बाद घटना को अंजाम दिया।
मृतका के चाचा किशोरी प्रसाद ने बताया कि नीतू मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी और कुछ देर बाद उसने यह कदम उठा लिया। परिवार में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नीतू ने आत्महत्या क्यों की। वही पिता का कहना है कि उसके बैग में एक मोबाइल फोन व चार्जर मिला है। इसके बारे में हमें पहले से जानकारी नहीं थी। वह इसी मोबाइल से गांव के किसी युवक से बात करती थी। उस नंबर के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
What's Your Reaction?






