शिक्षकों की पुरानी पेंशन सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को शिक्षकों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया...

Jul 8, 2025 - 16:58
Jul 8, 2025 - 17:04
 0  41
शिक्षकों की पुरानी पेंशन सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

बांदा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को शिक्षकों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी एवं मंत्री प्रजीत सिंह के नेतृत्व में जिलेभर से आए शिक्षकों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के मैदान में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया।

इसके पश्चात शिक्षक जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सौंपा। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, संघ पदाधिकारी, संघर्ष समिति सदस्य और अभिभावक शामिल हुए।

यह भी पढ़े : उप्र में मनरेगा के ज़रिए पर्यावरण और अर्थव्यवस्था दोनों को मिलेगा बल

ज्ञापन में प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:

  • 1 अप्रैल 2005 व उसके पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाए।

  • विद्यालयों के पेयरिंग/मर्जर की प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए।

  • प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति और पदोन्नति दी जाए।

  • शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा और 10 लाख रुपये का सामूहिक बीमा प्रदान किया जाए।

  • सभी पात्र शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए।

  • राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकार अवकाश तथा स्टडी लीव की सुविधा दी जाए।

  • शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।

  • आकांक्षी जनपदों में कार्यरत शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शीघ्र किया जाए।

  • मृतक आश्रित बीएड व टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नियुक्ति देकर विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण कराया जाए।

यह भी पढ़े : एसडीजी रैंकिंग में यूपी 29वें से 18वें स्थान पर, देश में सबसे तेज़ प्रगति वाला राज्य बना

धरना स्थल व ज्ञापन सौंपने के समय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमुख पदाधिकारी रमाशंकर यादव, जय किशोर दीक्षित, रामसुफल कश्यप उपस्थित रहे। साथ ही माध्यमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री मेजर मिथिलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष राजकिशोर शुक्ला, मंत्री भारत भूषण, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभू प्रसाद द्विवेदी व मंत्री हरिओम सिंह भी मौजूद रहे।

इस प्रदर्शन में जनपदीय, तहसील स्तरीय, संघर्ष समिति के सदस्य, ब्लॉक स्तरीय अध्यक्ष-मंत्री सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अभिभावकगण बड़ी संख्या में शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से शिक्षकों की समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेकर समाधान की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0